हिंदू धर्म में किसी भी कार्य के शुरु होने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. वह अपने प्यारे भक्तों के सब विघ्न हर लेते हैं. इस वजह से उन्हें विघ्नहर्ता कहा जाता है. जानिए उनको प्रसन्न करने के कुछ टिप्स.
-------------------------------------
-------------------------------------
गणेश जी को खुश करने का रास्ता माता पिता से होकर गुजरता है जो व्यक्ति अपने मां बाप की सेवा करता है, भगवान उनके सारे विघ्न हर लेते हैं.
-------------------------------------
लड्डू गणपति बप्पा का प्रिय भोजन है. गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश जी को लड्डूओं का भोग लगा सकते हैं. यह उन्हें खुश करने का आसान तरीका है.
-------------------------------------
सुबह भगवान गणेश का नाम लेते हुए नहाने के बाद उत्तर दिशा में गणेश जी को जल अर्पित करें. इससे जीवन के सभी दुख दूर हो सकते हैं.
-------------------------------------
मौसम फलों के अनुसार गणेश जी को आम, सेब, संतरा, मौसमी, चीकू, केला, अनार आदि का भोग लगा सकते हैं. अगर आप सक्षम हैं तो भगवान को प्रतिदिन फलों का भोग लगा सकते हैं.
भगवान गणेश को खुश करने के लिए उन्हें दूर्वा अर्पित करें. माना जाता है कि दूर्वा में अमृत होता है.
-------------------------------------
इन उपायों के अलावा भगवान को वृक्ष लगाकर भी प्रसन्न किया जा सकता है. आप अपने जीवनकाल में कम से कम 108 पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करें.
-------------------------------------
इन सभी उपायों को करने से गणेश जी व्यक्ति के जीवन से सभी कष्टों को हर लेते हैं.