(Photos Credit: Pixabay)
बोर्ड एग्जाम से पहले पढ़ाई का समय हर छात्र की क्षमता और विषयों पर निर्भर करता है.
हालांकि, एक सामान्य गाइडलाइन के अनुसार. 6-8 घंटे पढ़ाई करना आदर्श माना जाता है.
सुबह का समय सबसे प्रभावी होता है, इसलिए सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करें.
हर 2 घंटे की पढ़ाई के बाद 10-15 मिनट का ब्रेक लें.
मुश्किल विषयों को ज्यादा समय दें और आसान विषयों को कम.
रात को पढ़ाई करने से बचें, ताकि नींद पूरी हो.
रिवीजन के लिए कम से कम 2-3 घंटे अलग से रखें.
नोट्स बनाकर पढ़ाई करें ताकि आखिरी समय में रिवीजन आसान हो.
मानसिक शांति के लिए मेडिटेशन या हल्का वर्कआउट करें.