(Photos Credit: Unsplash)
केला हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है ये बात किसी से छिपी नहीं है. यही कारण है कि बड़े-बड़े डॉक्टर रोजाना 2 केले खाने की सलाह देते हैं.
लेकिन क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि आप शाम को केले बाजार से लेकर आए और सुबह तक केले धब्बेदार दिखने लगते हैं.
अगर हां तो बेफिक्र हो जाइए. क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताएंगे जिससे केले हफ्तेभर फ्रेश रहेंगे.
केले को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए केले के चारों ओर एल्युमिनियम फॉयल या प्लास्टिक रैप लपेट कर रखें.
केले को काउंटर पर रखने की जगह किसी रस्सी की मदद से बांधकर रसोईघर में कहीं भी लटका दें. इससे केले लंबे समय तक फ्रेश रहेंगे.
हमेशा केले को अन्य फल या सब्जियों से दूर रखें. ऐसा करने से ये लंबे समय तक टिके रहेंगे.
ठंडे तापमान के कारण केले जल्दी खराब हो सकते हैं. इसलिए इन्हें फ्रिज में रखने से बचें.
इसके अलावा केले खरीदते समय ज्यादा पके केले खरीदने से बचें और ऐसे केले खरीदें जिनमें कोई दाग न हो.
केले को नमी वाली जगहों में रखने से बचें इसे हमेशा सूखी जगह पर रखें.