खुद को डेंगू से बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके

(Photo Credit: Pixabay)

मौसम बदलने के बाद देशभर में डेंगू के कई मामलें सामने आ चुके हैं.

डेंगू के खिलाफ अधिकारी घर-घर जाकर जागरूकता फैला रहे हैं.

साथ ही सरकार की तरफ से भी धुएं का छिड़काव किया जा रहा है.

लेकिन इन टिप्स को अपना कर आप खुद को डेंगू होने से बचा सकते हैं.

घर में किसी भी जगह रुका हुआ पानी ना छोड़ें. किसी भी चीज़ में रुके पानी को खाली कर दें.

पूरी बाजू की शर्ट और फुल पैंट पहने ताकि मच्छर काट ना सकें.

मच्छर को दूर रखने वाली क्रीम को शरीर के मुख्य अंगों पर लगाएं.

रात को सोते समय मच्छरदानी लगाकर सोएं. जिससे मच्छर आपको काट ना सके.

घर में अंधेरा ना रखें. खिड़कियों को खोल दें. जिससे घर में सूरज की रोशनी आ सके.