(Photos Credit: Unsplash/Pexels/AI)
तुलसी को गर्मी में विशेष देखभाल की ज़रूरत होती है.
सीधी दोपहर की धूप से तुलसी को बचाना जरूरी है.
तुलसी का गमला ऐसे स्थान पर रखें जहां सुबह की धूप मिले और दोपहर में छांव.
मिट्टी में नमी बनाए रखें, लेकिन अधिक पानी न दें.
पत्तियों पर हल्का स्प्रे करें ताकि तापमान कम हो.
तुलसी के गमले की मिट्टी में गोबर खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिलाएं.
मुरझाए पत्तों को समय-समय पर हटाएं.
गमले में जल निकासी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.