ठंड में ज्यादातर पौधे निष्क्रिय हो जाते हैं और पाले के कारण सूख जाते हैं. इससे उनकी ग्रोथ पर भी असर पड़ता है.
सर्दियों में पर्याप्त मात्रा में पानी देने से बचें वरना पौधा मर भी सकता है.
पौधों को पानी देने से पहले मिट्टी की परत 2 से 3 इंच तक सूखी होनी चाहिए.
पौधों को ठंड से बचाने और ठीक ग्रोथ के लिए उन्हें घर के अंदर रखें.
कई पौधे ठंड के प्रति संवेदनशील होते हैं, उन्हें धूप वाले स्थान पर रखें.
सर्दी से पौधों के बचाव के लिए मल्चिंग जरूर करें.
मल्चिंग से पौधों की जड़ों को गर्माहट मिलती है.
बड़े गमलों में लगे हुए पौधों को ठंडरोधी कवर से ढंककर रखें.
गार्डनिंग टूल्स से सूखे पत्ते हटा दें, जिससे बाकी पौधा बचा रहे.