तुलसी का पौधा सूखने से कैसे बचाएं

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

तुलसी का पौधा सुबह या शाम के समय ही पानी दें.

मिट्टी को नमी बनाए रखने के लिए गीली घास या पत्तियों से ढकें.

तुलसी को सीधे धूप में रखने के बजाय हल्की छांव में रखें.

समय-समय पर तुलसी के पत्तों को साफ पानी से धोते रहें.

ज्यादा गर्मी में तुलसी के गमले को घर के अंदर शिफ्ट करें.

तुलसी की मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट मिलाएं.

सूखी या मुरझाई हुई पत्तियों को तुरंत हटा दें.

तुलसी के गमले को ठंडे स्थान पर रखें, जैसे बरामदा या बालकनी.

रोजाना तुलसी के आसपास पानी का छिड़काव करें ताकि नमी बनी रहे.

डिस्क्लेमर- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.