बिजली चमकते समय पेड़ के नीचे न खड़े हों. पेड़ के नीचे खड़े होने पर बिजली गिरने का खतरा और बढ़ जाता है.
बारिश के समय तालाब, झील, खेत, खुले मैदान के पास न जाएं. क्योंकि इनके पास बिजली गिरने की सबसे ज्यादा संभावना होती है.
यदि आप घर के अंदर हैं और बाहर बिजली कड़क रही है तो घर में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक चीजों से आपको दूर रहना चाहिए.
बिजली कड़कड़ाने के दौरान टेलीफोन, मोबाइल, इंटरनेट जैसी सेवाओं के इस्तेमाल करने से बचें.
खिड़की-दरवाजों को अच्छे से बंद कर लें. खुली छत पर जाने से बचें.
बिजली कड़कड़ाने के समय किसी भी लोहे से बनी चीजों के आसपास खड़े न हों, साथ ही लाइन के तारों के आसपास न रहें.
तेज बरसात और आसमान में बिजली गरजने के दौरान पानी से दूर रहने की कोशिश करें. साथ ही घर के नल, शॉवर और वॉश बेसिन को हाथ न लगाएं.