(Photos Credit: Getty)
बढ़ते समय के साथ शराब का सेवन भारत में बढ़ता जा रहा है.
अब कोई पार्टी हो या दोस्तों के साथ बैठक. लोग शराब की तरफ चल देते हैं.
और अगर किसी सरकारी छुट्टी के कारण ठेका बंद होने की खबर फैल जाए तो.
ठेका बंद होने की खबर होने पर लोग कई बोतल शराब पहले ही खरीद लेते है.
और कुछ तो ऐसे भी होते हैं जो इस शराब को कई गुना दाम में बेच पैसा कमाते है.
लोगों को देखने में काफी आसान लगता है. साथ ही वह सोचते हैं कि शराब के धंधे में काफी कमाई.
तो आज इस खबर में बताते हैं कि आप ठेका कितने में खोल सकते हैं.
ठेके के लिए लाइसेंस लगता है जो करीब 60-70 लाख का आता है और 200 से 5000 वाली बोतले आपको स्टोर में रखनी होंगी. यानी कुल लागत करोड़ भर की है.