Image Credit: Pixabay
फेशियल एक्सप्रेशन या बॉडी लैंग्वेज को देखकर इंसान को समझा जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आंखों को देखकर भी किसी के व्यक्तित्व को समझा जा सकता है. लेकिन कैसे, चलिए बताते हैं.
Image Credit: Pixabay
अगर कोई आंखों में देखकर बात कर रहा है तो इसका मतलब वह कॉन्फिडेंट है और आपसे बात करना चाहता है. लेकिन आंखें चुराने या इधर-उधर देखकर बात करने से यह पता चलता है कि वह हिचक रहा है या झूठ बोल रहा है.
Image Credit: Pixabay
तेजी से पलक झपकने का मतलब है कि वो इंसान चिंतित और घबराया हुआ है. आराम से पलक झपकने का मतलब है कि वो व्यक्ति रिलैक्स है.
Image Credit: Pixabay
अगर बात करते सयम आंखें बड़ी हो जाती है तो इसका मतलब है कि सामने वाला किसी चीज को लेकर काफी उत्साहित है.
Image Credit: Pixabay
अगर कोई बार-बार दाएं या ऊपर की तरफ देख रहा है तो वह अपने भविष्य के बारे में सोच रहा है या कुछ प्लान कर रहा है. जबकि बाएं और ऊपर की तरफ देखने का मतलब है कि वो किसी बात को याद कर रहा है.
Image Credit: Pixabay
चंचल आंखों का मतलब एंग्जाइटी या छल हो सकता है. लेकिन डायरेक्ट आई मूवमेंट व्यक्ति की सच्चाई और फोकस को बताता है.
Image Credit: Pixabay
इंसान की गीली आंखें उसके दुखी होने या किसी चीज को लेकर बेहद खुश और इमोशनल होने का संकेत देती हैं.
Image Credit: Pixabay
अगर कोई घूर रहा है तो इसका मतलब है कि वो अपना ध्यान फोकस करने की कोशिश कर रहा है या किसी चीज को समझ नहीं पा रहा है.
Image Credit: Pixabay
ऊपर उठी आईब्रो इंसान के आश्चर्यचकित, उत्सुक या मन में सवाल होने का संकेत देता है. यह किसी साजिश या सावधानी का भी संकेत हो सकता है.
Image Credit: Pixels
एकदम से या कस कर आंखों को बंद कर लेने का मतलब है कि वो व्यक्ति या तो चिंतित और निराश है या किसी चीज को बिल्कुल देखना नहीं चाहता है.
Image Credit: Pixels