AC के तापमान कम रखने पर कंप्रेसर ज्यादा देर तक काम करता है. इससे बिजली का बिल बढ़ जाता है. इसलिए एसी को डिफॉल्ट तापमान पर चालू रखें. इससे आप 24 फीसद तक बिजली बचा सकते हैं.
अपने AC को 18 डिग्री सेल्सियस के बजाए 24 सेल्सियस पर रखें. इस तापमान पर भी आपको सही कूलिंग मिलेगी और बिजली की बचत भी होगी.
अगर आप AC का इस्तेमाल करते हैं तो बिजली से चलने वाले दूसरे उपकरणों का इस्तेमाल करने से बचें.
जब भी AC चलाएं तो सुनिश्चित करें सभी खिड़कियां कसकर बंद हो और ठंडी हवा कमरे से बाहर नहीं निकल रही हो. पर्दे अच्छी तरह से खींचे ताकि सूरज की गर्मी आपके कमरे में ना आ सके, सूरज की किरणों से एसी पर लोड बढ़ जाता है.
एसी को कुछ घंटों के लिए चालू रखें फिर एक या दो घंटे के लिए बंद कर दें. इससे बिजली की खपत कम होगी और आपका कमरा ठीक प्रकार से ठंडा रहेगा.
एसी चालू करने से पहले अपने कमरे का पंखा चालू करें जिससे कमरे में गर्मी कम करने वाली गरम हवा बाहर निकल जाएगा. जिसके बाद आप अपने एसी को स्टार्ट करने पर कमरा जल्दी ठंडा होगा.
एसी के डक्ट्स और वेंट में गंदगी होने की वजह से एसी को ठंडी हवा कमरे में पहुंचाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. वहीं एसी की सर्विस और सफाई से एनर्जी की खपत 5 से 15 प्रतिशत तक कम की जा सकती है.
अगर आप बिजली का बिल ज्यादा आने से परेशान है तो रेगुलर AC की जगह पर सोलर AC का इस्तेमाल कर सकते हैं.