अनचाही वेबसाइट से कैसे हटाएं Gmail का एक्सेस

जब आप किसी नई वेबसाइट पर जाते हैं तो आपको साइन इन विद गूगल या फेसबुक और क्रिएट एन अकाउंट करने का ऑप्शन मिलता है. 

बहुत से लोग नया अकाउंट बनाने से बचने के लिए साइन इन विद गूगल या फेसबुक का ऑप्शन सिलेक्ट कर लेते हैं.

जिनका आप बाद में इस्तेमाल भी नहीं करते हैं. ऐसे वेबसाइट या ऐप को आप एक आसान प्रोसेस से अपने जीमेल से हटा सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे.

अनचाही वेबसाइट से Gmail का एक्सेस हटाने के लिए क्रोम पर जाएं और टॉप राइट कॉर्नर में दिखाई दे रही अपनी फोटो पर क्लिक करें.

इसके बाद आप मैनेज गूगल अकाउंट को ओपन करें. यहां पर लेफ्ट हैंड साइड में दिए ऑप्शन में से सेटिंग पर क्लिक करें. 

अगला पेज ओपन होने पर नीचे की तरफ जाएं और साइनिंग इन टू अदर अकाउंट पर क्लिक करें. 

यहां पर वह सभी वेबसाइट की लिस्ट दिख जाएगी, जिनमें अपने गूगल से लॉगइन किया है. 

यहां पर आप अनचाहे ऐप्स और वेबसाइट पर क्लिक करके एक्सेस रिमूव कर सकते हैं.