ऐसे हटाएं होली पर चेहरे से गाढ़ा रंग

Image Credit: Unsplash

होली के बाद चेहरे से गाढ़ा रंग हटाना सबसे मुश्किल होता है. लेकिन गाढ़ा रंग हटाने के कई तरीके हैं.

हम यहां आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिनसे आप अपने चेहरे के रंग को आसानी से हटा सकते हैं.

सबसे आसान तरीका है कि आप हल्के गुनगुने पानी से अपना चेहरा धोएं. इससे होली का रंग धीरे-धीरे निकल जाता है.

चेहरे पर होली के रंग को हटाने के लिए आप नारियल तेल या बेबी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे चेहरे पर मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.

दही में हल्दी मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाएं. इसे सूखने तक रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.

अगर रंग अभी भी चेहरे पर है तो आप टावेल का इस्तेमाल करके गाढ़े रंग को पोंछ सकते हैं.

लहसुन के रस को होली के रंग पर लगाएं और उसे अच्छे से मसाज करें. फिर गुनगुने पानी से धो लें.

पपीते के रस को चेहरे पर लगाएं और उसे सूखने दें. फिर गुनगुने पानी से धो लें.

ताजा टमाटर का पेस्ट बनाएं और उसे अपने चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद धो लें.

मलाई में थोड़ा बेसन मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और उसे चेहरे पर लगाएं. जब पैक सूख जाए, तो गुनगुने पानी से धो लें.

एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाएं. फिर कुछ समय में उसे धो लें.