होली का रंग कैसे छुड़ाएं

Credit: Getty Images

14 मार्च को होली है. इस मौके पर लोग जमकर रंग गुलाल लगाते हैं.

कई शहरों में तो होली की शुरुआत अभी से हो गई है.

वैसे होली खेलना तो सभी को पसंद होता है लेकिन रंग छुड़ाते समय सभी को नानी याद आ जाती है.

अगर आप चाहते हैं कि होली भी अच्छे से एन्जॉय हो जाए और कलर हटाने की टेंशन भी न रहे तो ये खबर आपके लिए है.

बाजार में मिलने वाली इस सस्ती चीज को होली खेलने से पहले अपने शरीर पर लगा लें.

इससे होली का रंग तुरंत छूट जाएगा.

आपको थोड़ा से नारियल का तेल लेना है अब इसमें नींबू का रस मिला दें और अपने पूरे शरीर पर लगा लें.

इस होली आप ये नुस्खा जरूर ट्राई करें.