चाय और कॉफी के जिद्दी दाग को कहें बाय बाय

By: Kundan

कई बार जाने अनजाने में कपड़ों पर चाय-कॉफी गिर जाने से दाग लग जाता है.

लाख कोशिशों के बाद भी चाय या कॉफी का दाग आसानी से नहीं छूटता.

लोग दाग से छुटकारा पाने के लिए मंहगे डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हैं और बार बार कपड़े धोते हैं. इससे कपड़े खराब हो जाते हैं.

ऐसे में कुछ घरेलू उपाय हैं जिसको अपनाकर आप आसानी से कपड़े में लगे चाय और कॉफी के दाग से छुटकारा पा सकते हैं

अगर कपड़े पर कॉफी का दाग लग गया है तो निशान वाली जगह पर नेपकीन को रखें और उस पर कुछ बूंदे पानी की डालकर करीब 2 घंटे के लिए छोड़ दें.

अगर कपड़े पर चाय गिर गई है तो तुरंत कपड़े को गुनगुने पानी में भिगो दें. निशान वाली जगह पर नींबू काटकर रगड़ दें और कुछ देर बाद धूप में सुखा दें. 

चाय के जिद्दी दागों से छुटकारा पाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल आपको मनचाहा परिणाम दे सकता है. जहां दाग लगा है वहां हल्का सा टूथपेस्ट लगाकर कुछ देर छोड़ दें और करीब 15 से 20 मिनट बाद इसे सूखने के बाद धो लें.

जिस कपड़े पर चाय की दाग लगी है उस दाग वाली जगह पर नमक लगाकर रगड़े. फिर इसे साफ पानी से धो लें. कुछ देर बाद दाग आसानी से चला जाएगा.

अंडे की जर्दी को कॉफी के निशान वाली जगह पर रखें और कुछ देर तक इसे ऐसे ही छोड़ दें. करीब 2 घंटे बाद दाग वाली जगह को हल्के हाथों से रगड़ें और ठंडे पानी से धो दें.