(Photos Credit: Unsplash)
तरबूज दुनिया में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फल है. गर्मियों में लोग इसे खूब खाते हैं.
लेकिन तरबूज के बीज निकालने में लोगों को काफी परेशानी होती है.
ऐसे में अगर आपको इनका बीज निकालना मुश्किल भरा काम लगता है तो यहां आसान सी ट्रिक है.
तरबूज को बीच से काटें और फिर उसे पतली गोल स्लाइस में काट लें. इससे बीज एक सीधी लाइन में दिखने लगते हैं.
बीज आमतौर पर एक सीधी पट्टी में होते हैं, खासकर जब तरबूज गोल काटा गया हो.
अब एक छोटा चम्मच या नुकीला चाकू लें और उस लाइन से हल्के हाथ से बीज निकाल लें.
ज्यादातर बीज एक ही स्ट्रोक में निकल जाएंगे.
इस तरह के आप बिना बीज के आसानी से तरबूज खा पाएंगे.