होली का रंग कर देगा मजे को भंग अपनाए ये तरीके

(Photos Credit: Meta.AI)

होली खेलना किसी पसंद नहीं. लेकिन होली खेलने से कुछ लोग कतराते हैं.

उन्हें डर रहता है कि होली का रंग उनकी तव्चा को खराब कर देगा.

साथ ही अगल बालों में लग गया तो बाल भी खराब हो जाएंगे. जिससे आपका लुक भी खराब दिखने लगेगा.

ऐसी में हम आपके लिए इन केमिकल वाले होली के रंगों से बचने के उपाय लेकर आए हैं.

सबसे पहले आप जब भी होली खेलने के लिए निकले तो अच्छी तरह से तेल लगा लें. इससे रंग चिपकेगा नहीं. आप नारियल का तेल लगा सकते हैं.

वहीं चेहरे की हिफाजत के लिए चेहरे पर सनस्क्रीन भी लगा सकते हैं.

बालों को रंग से बचाने के लिए हेयर कैप पहन लें. इससे बालों पर रंग नहीं चढ़ेगा.

इसके अलावा होली खेलने के लिए निकलने के दौरान फुल स्लीव कपड़े पहनें.