हरा-भरा हो जाएगा सूखता तुलसी का पौधा

Images Credit: Meta AI

अक्सर गर्मी के मौसम में देखभाल की कमी के चलते तुलसी के पौधे मुरझाने लगते हैं. थोड़ा सा ध्यान देकर तुलसी से पौधों को मुरझाने से बचाया जा सकता है. चलिए तरीका बताते हैं.

गर्मी के मौसम में पौधे के मुरझाने का आम कारण गर्म हवाओं के साथ आने वाला सूखापन है. इसलिए सुनिश्चित करें कि ऊपरी मिट्टी लंबे समय तक सूखी न रहे.

अगर गर्मी बहुत ज्यादा है तो दिन में दो बार तुलसी के पौधों का पानी देना चाहिए. इससे मिट्टी में नमी बनी रहेगी और पौधे नहीं मुरझाएंगे.

अगर पानी देने के बाद भी पौधा मुरझा रहा है तो उसे गमले से बाहर निकालें और मिट्टी को थोड़ा ढीला करें. इसके बाद उसे ताजी मिट्टी में दोबारा रोपें.

गर्मी के मौसम में दोपहर के वक्त पौधे को छाए में रखें. ज्यादा धूप से पौधों की पत्तियां झुलस जाती हैं.

पौधों से सूखी पत्तियों को हटा देना चाहिए. इससे पौधों को अपनी ऊर्जा को ताजी पत्तियां बनाने पर फोकस करने में मदद मिलेगी.

तुलसी के पत्ते कम से कम खाद के साथ बेहतर खिलते हैं. गर्मी के मौसम में पौधों में खाद नहीं डालनी चाहिए. इसके इस्तेमाल से पत्तियों को नुकसान होता है.

गर्मी के मौसम में तुलसी के पौधों को ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां हवा का वेंटिलेशन अच्छा हो.

महीने में एक या दो बार तुलसी के पौधे पर नीम के तेल और पानी का मिश्रण छिड़कें, ताकि किसी भी तरह से कीड़े ना पड़ें.