WhatsApp पर ऐसे सेट कर सकते हैं अपनी आवाज वाला स्टेटस
WhatsApp पर अब आप फोटो और वीडियो के अलावा अपनी आवाज वाला स्टेटस भी लगा सकते हैं.
WhatsApp के इस नए फीचर का नाम वाइस नोट फीचर है, जो बिल्कुल नॉर्मल WhatsApp स्टेटस की तरह है.
WhatsApp स्टेटस पर वॉइस नोट की ड्यूरेशन 30 सेकंड की है. आइये जानते हैं कि इसे आप कैसे अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं.
WhatsApp पर अपनी आवाज वाला स्टेटस लगाने के लिए सबसे पहले ऐप पर जाना होगा.
इसके बाद आपको WhatsApp के होम स्क्रीन पर दिख रहे स्टेटस टैब सेक्शन पर जाना होगा.
स्टेटस सेक्शन में जाने के बाद आपको नीचे की तरफ दिखाई दे रहे पेंसिल के आइकन पर क्लिक करें.
यहां पर आपको माइक का आइकन दिखाई देगा, जिस पर टैप करके आपना ऑडियो मैसेज को रिकॉर्ड करना होगा.
ऑडियो रिकॉर्ड करने के बाद उसे स्टेटस पर लगाने के लिए ऐरो के आइकन पर टैप करना होगा.
ऐरो आइकन पर टैप करते ही आपकी आवाज वाला स्टेटस WhatsApp पर लग जाएगा.