बार-बार हैंग हो रहा मोबाइल फोन? ऐसे करें ठीक

स्मार्टफोन के हैंग होने के पीछे का कोई एक कारण नहीं होता है. लेकिन कुछ तरीकों से मोबाइल फोन की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. 

कैशे फाइल हमारे फोन में ज्यादा हो जाती है तो फोन की परफॉर्मेंस स्लो हो जाती है और फोन हैंग करने लगता है. इसलिए समय समय पर फोन कैशे फाइल को डिलीट करें. 

कई बार फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने पर भी फोन हैंग करने लगता है. ऐसे में फोन के सॉफ्टवेयर अपडेट रखें. 

एक साथ मल्टीपल ऐप्स यूज करने से बचें. फोन में एक साथ कई ऐप्स के चलने से रैम स्टोरेज कम होती है. जिससे फोन हैंग होता है. 

बहुत से ऐप्स काफी हैवी होते हैं, जिनकी वजह से फोन के परफॉर्मेंस असर पड़ता है. इनके ऐप्स की जगह पर आप इनका वेब वर्जन इस्तेमाल कर सकते हैं. 

फोन को सप्ताह या महीने में एक बार जरूर कुछ देर के लिए ऑफ करें. इससे अनचाहे कैशे अपने आप डिलीट हो जाते हैं और फोन की परफॉर्मेंस भी बढ़ती है. 

कई बार किसी ऐप को ओपन करने पर ही फोन हैंग होता है. ऐसे में उस ऐप को अनइंस्टॉल कर दें. 

ये सभी चीजें करने बाद भी अगर आपका फोन हैंग हो रहा है तो आपको फोन को रिपेयर कराने की जरूरत है.