लैपटॉप हो गया है Slow,
इन तरीकों से करें Fast

लैपटॉप से फालतू सॉफ्टवेयर को हटा दें. 

अगर लैपटॉप स्लो चल रहा हो तो चेक करें कि आपके सिस्टम में मैलवेयर तो नहीं है. इन्हें चेक करने के लिए आप एंटीवायरस प्रोग्राम डाउनलोड कर सकते हैं. 

पुराने प्रोग्राम और टेम्पररी फाइलों को क्लियर करें. 

लैपटॉप की ड्राइव को 50 फीसद तक खाली रखें. 

काम के दौरान बहुत से लोग बहुत से टैप खोल लेते हैं, जिसके कारण भी लैपटॉप भी स्लो हो जाता है. इस समस्या को हल करने के लिए काम पूरा होने पर टैब्स को बंद कर दें. 

जब हम लैपटॉप पर काम करते हैं तो बैकग्राउंड में कई प्रोग्राम चल रहे होते हैं. जिसके कारण लैपटॉप स्लो काम करने लगता है. ऐसे प्रोग्राम का यूज नहीं होने पर उन्हें बंद कर दें. 

अगर किसी फाइल को डिलीट करते हैं तो वह रिसाइकल बिन में चली जाती है जो स्पेस लेती है. उन्हें समय समय पर खाली करते रहें. 

जब आपका लैपटॉप धीमा चले तो उसे रीस्टार्ट करने से इसकी स्पीड फास्ट हो सकती है. 

कई बार किसी भी वेबसाइट से फाइल्स डाउनलोड कर लेते हैं. ऐसे में फाइल्स के साथ मैलवेयर और वायरस भी सिस्टम में आ जाता है. इसलिए ऑथेंटिक सोर्स से ही डाटा डाउनलोड करें.