हर कोई चाहता है कि वे हमेशा खुश रहें और उनका दिन एकदम अच्छा गुजरे.
आज अगर बेहतर होगा तो हमारा कल भी अच्छा होगा.
इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप हर पल खुशी से जिएं.
जब कोई भविष्य को लेकर चिंता करता है तो वो समय उसका केवल सोचने में चला जाता है.
ऐसे में किसी भी खुशी वाले पल को वो अच्छे से नहीं जी पाता है. समय गुजर जाते के बाद इसका अफ़सोस होता है.
समय एकबार बीत जाता है तो फिर वो वापस नहीं आता है. इसलिए जो हुआ है उसे सोचकर समय बर्बाद न करें.
भविष्य में क्या होने वाला हैं इसके बारे में कोई नहीं जानता. ऐसे में जरूरी है कि आप आज को जिएं.
खुश रहने और दूसरे लोगों में खुशियां बांटने का प्रयास करें.
आप खुशी के पीछे भागे नहीं बल्कि खुशी खुद आपके पास आएगी.