भूकंप के दौरान इस तरह रहें सुरक्षित

बड़ी इमारत, बिजली के खंभों और पेड़ों से दूरी बना लें.

लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें.

बेड या टेबल के नीचे लेट जाएं.

भूकंप के झटके महसूस होने पर भारी सामानों से दूर रहें.

बार-बार खुलते और बंद होते दरवाजों से दूर रहें.

दूसरों की मदद करें और आत्मविश्वास बढ़ाएं.

घायल व्यक्तियों की देखभाल करें.

बिजली के स्विच या उपकरण न चलाएं.

बिजली के पीवीई तारों को न छुएं.