cutting onionITG 1740288313727

प्याज काटें पर आंसू  ना आए

gnttv com logo

(Photos Credit: Meta.AI)

cutting onion 1ITG 1740288312115

अकसर जब भी लोग प्याज को काटते है तो उनकी आंखों में आंसू आते है.

cutting onion 2ITG 1740288310530

आंखों में आंसू आना काफी बड़ी दिक्कत है. क्योंकि ऐसे समय में प्याज काटना मुश्किल हो जाता है.

cutting onion 3ITG 1740288308845

कई बार तो ऐसा भी होता है कि प्याज काटते-काटते अंगुली भी कट जाती है.

कुछ लोग कई उपाय भी बताते हैं जिससे प्याज काटते समय आंखों में आंसू ना आए.

कुछ लोग कहते हैं कि प्याज को काटने से पहले उसे प्याज में डूबो लेना चाहिए.

ऐसा करने से आंखों में आंसू नहीं आते हैं. ऐसा लोगों का कहना है.

वहीं कुछ लोगों की राय इससे भी ज्यादा अलग है.

वह कहते हैं कि प्याज काटते समय च्विंग गम चबाने से आंखों में आंसू नहीं आते हैं.