(Photos Credit: Meta.AI)
अकसर जब भी लोग प्याज को काटते है तो उनकी आंखों में आंसू आते है.
आंखों में आंसू आना काफी बड़ी दिक्कत है. क्योंकि ऐसे समय में प्याज काटना मुश्किल हो जाता है.
कई बार तो ऐसा भी होता है कि प्याज काटते-काटते अंगुली भी कट जाती है.
कुछ लोग कई उपाय भी बताते हैं जिससे प्याज काटते समय आंखों में आंसू ना आए.
कुछ लोग कहते हैं कि प्याज को काटने से पहले उसे प्याज में डूबो लेना चाहिए.
ऐसा करने से आंखों में आंसू नहीं आते हैं. ऐसा लोगों का कहना है.
वहीं कुछ लोगों की राय इससे भी ज्यादा अलग है.
वह कहते हैं कि प्याज काटते समय च्विंग गम चबाने से आंखों में आंसू नहीं आते हैं.