(Photos Credit: Unsplash)
सबसे पहले उन्हें विनम्रता से भुगतान की याद दिलाएं.
बातचीत के दौरान तारीख और रकम साफ-साफ बताएं.
बातचीत को व्हाट्सएप या मैसेज पर भी दर्ज करें ताकि आपके पास रिकॉर्ड रहे.
यदि वे समय मांगते हैं, तो एक निश्चित डेडलाइन तय करें.
बार-बार टालने पर आप उनसे लिखित में वादा लेने की कोशिश करें.
अगर बड़ी रकम है, तो लीगल नोटिस भेजने का विकल्प भी अपनाएं.
सामाजिक दबाव के लिए किसी साझा परिचित से बात कर सकते हैं.
पैसे देने की बातचीत को भावनात्मक न बनाएं, बल्कि व्यावहारिक रहें.
शौक और आदतों पर अधिक खर्च करने से भी आप कंगाल हो सकते हैं.