Images Credit: Meta AI
सर्दी में फूल-पौधों का मुरझाना आम बात है. ऐसे में पौधों को खास देखभाल की जरूरत होती है.
अगर आप भी घर में मौजूद खूबसूरत और महंगे प्लांट्स को हरा-भरा रखना चाहते हैं तो चलिए कुछ तरीके बताते हैं.
सर्दी के मौसम में पौधों को कम पानी की जरूरत होती है. इसलिए पौधों को ज्यादा पानी ना दें.
इंडोर प्लांट्स को धूप की जरूरी है. इसलिए उनको किसी ऐसी जगह रखें, जहां धूप आती हो.
कोहरे या फिर ठंडी हवाओं की वजह से पत्ते मुरझा जाते हैं. ऐसे में खराब पत्तों की टहनियों को काटकर हटा दें.
अगर पौधों को गर्माहट देने के लिए लाल और नीली लाइट वाली स्पेक्ट्रम लैंप का इस्तेमाल करें.
घर में आने वाली धूल-मिट्टी अक्सर इंडोर प्लांट्स की पत्तियों पर जमा हो जाती है. जिससे पौधों के पोर्स बंद हो जाते हैं. ऐसे में आप गीले कपड़े से इंडोर प्लांट्स को साफ करें.
आम पौधों के मुकाबले इंडोर प्लांट्स काफी नाजुक होते हैं. इसलिए पौधों को हवा से दूर रखें. वहीं पौधों में नमी बरकरार रखने के लिए आप ह्यूमिडिफायर की मदद ले सकते हैं.
कई बार हम पौधों की मिट्टी में कीड़े लग जाते हैं. जिसके कारण पौधे खराब हो जाते हैं या फिर इनका ग्रोथ नहीं होता. ऐसे में सही मिट्टी का इस्तेमाल करें.