दिवाली में सबसे ज्यादा परेशानी पालतू जानवरों को होती है. पटाखों की आवाज से वो घबराते, डर जाते है.
पटाखों का शोर पेट्स को बेहद परेशान करता है. पटाखों से निकला धुआं और गैस उनके स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होती है.
दिवाली की धूम वाली रात कोशिश करें कि आप अपने पालतू जानवर को अंदर कमरे में ही रखें.
कमरे में तेज आवाज में टीवी या म्यूजिक बजा दें. इससे आपके पालतू जानवर का ध्यान पटाखों के शोर पर नहीं जाएगा और वह सामान्य दिनों की तरह घर में व्यवहार करेगा.
पशु चिकित्सकों का मानना है खुशबूदार मोमबत्तियां जानवरों को भी शांत रखने में अहम भूमिका अदा करती हैं.
कोशिश करें कि दिवाली की रात घरों में खुशबूदार कैंडल्स लगाएं जिनसे पालतू जानवरों का मन शांत रहे.
आपको बता दें कि कुत्ते अधिक शोर-शराबे से विचलित हो जाते हैं. ज्यादा तेज रोशनी भी उन्हें चिड़चिड़ा कर देती है.
इससे उनमें डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है. कोशिश करें कि पालतू कुत्ते को समय-समय पर पानी भी पिलाते रहें.
सबसे ज़रूरी है कि आप अपने पेट्स के साथ घर पर रहें. उन्हें बिल्कुल भी अकेला न छोड़ें.
पटाखों का शोर अगर उन्हें परेशान कर रहा है, तो उनके कान में रुई डाल दें. पेट्स का ध्यान खेल में लगाएं. उनके साथ खेलें और उन्हें उनकी पसंदीदा ट्रीट्स दें.