बढ़ती गर्मी से केवल इंसान ही ही परेशान नहीं होते, पेड़ और पौधे भी इससे जूझते हैं.
ज़्यादा गर्मी का असर पौधों की ग्रोथ पर भी पड़ता है. गर्मी में पौधे मुरझाने लगते हैं.
उन्हें अधिक नमी व पर्याप्त देखभाल और हरा-भरा रखने के लिए पोषण की जरूरत होती है.
पौधों को इस गर्मी से बचाने और पोषण देने के लिए ठंडी खाद का इस्तेमाल करें. इससे पौधों को गर्मी नहीं लगेगी और वे स्वस्थ भी रहेंगे.
पौधों के लिए बेस्ट ठंडी खाद है- छाछ. आप छाछ से अच्छी खाद बना सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले दही जमाकर घर में छाछ तैयार करें.
अब छाछ को प्लास्टिक की बाल्टी में भरकर उसमें कोई तांबे का बर्तन डाल दें और उसे 10 दिन के लिए रख दें.
फिर 10 दिन बाद इस छाछ की 200 मिलीलीटर मात्रा को 1 लीटर पानी में मिलाएं.
हर महीने 500 मिली लीटर छाछ की खाद पौधों को दें. पौधे गर्मी से झुलसेंगे नहीं.