एक नंबर से दो फोन में ऐसे चला सकते हैं WhatsApp अकाउंट

एक मोबाइल नंबर से दो WhatsApp अकाउंट चलाने के लिए सबसे पहले फोन में व्हाट्सएप डाउनलोड करें. 

इसके बाद आपको मोबाइल के सेटिंग में जाकर व्हाट्सएप का डुअल एप बना लेना है. 

डुअल ऐप बनाने के बाद आपके फोन में दो व्हाट्सएप आ जाएंगे. फिर इन दोनों में से किसी एक को अपने फोन में ओपन करें. 

व्हाट्सएप ओपन करने के बाद मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर उस पर अपना अकाउंट बना लें. 

व्हाट्सएप बनने के बाद आपको दूसरे वाले व्हाट्सएप को ओपन करना है और उसमें ऊपर दिखाई दे रहे 3 डॉट पर क्लिक करें. फिर Link Device पर क्लिक करें. 

इसपर क्लिक करते ही आपके सामने QR Code दिखाई देगा. जिसका स्क्रीनशॉट लेकर दूसरे मोबाइल पर सेंड कर दें. 

फिर अपने पहले व्हाट्सएप को ओपन कर लेना है और उसके नए वाले ऑप्शन पर क्लिक करके लिंग डिवाइस में आ जाना है. फिर  QR Code कोड को स्कैन करना है.

इतना काम करने के बाद जब आप दूसरे मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करेंगे तो वह ऑटोमेटिक लॉगिन हो जाएगा. इस तरह आप एक ही नंबर से दो WhatsApp चला सकेंगे.