SBI ग्राहक बिना बैंक जाए WhatsApp पर निपटा सकते हैं ये काम

SBI अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सऐप बैंकिंग सर्विस चलाता है. जिसके जरिए आप मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके SBI की कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. 

आइये जानते हैं उन सर्विसेज के बारे में जिन्हें SBI ग्राहक को व्हाट्सऐप पर घर बैठे ही निपटा सकते हैं. 

SBI अपने ग्राहकों को व्हाट्सऐप पर अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट (पिछले 5 ट्रांजैक्शन), लोन की जानकारी और कई दूसरी SBI बैंकिंग सेवाएं व्हाट्सऐप पर  हैं. 

इसके साथ ही व्हाट्सऐप पर पेंशन स्लिप, पैसे जमा करने की जानकारी, एनआरआई सर्विस, डेबिट कार्ड डिटेल्स, एटीएम और ब्रांच सर्च कर सकते हैं. 

व्हाट्सऐप SBI की बैंकिंग सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको SMS Wareg A/C No लिखकर +917208933148 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सेंड करना होगा. 

एसएमएस सेंड होने के बाद आप SBI की व्हाट्सऐप सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे. 

इसके बाद व्हाट्सऐप पर इस नंबर +919022690226 पर Hi सेंड करें. जिसके बाद पॉप अप मैसेज ओपन हो जाएगा. 

अब आपको अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, डी-रजिस्टर व्हाट्सऐप बैंकिंग का ऑप्शन दिया जाएगा. 

अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए आपको 1 टाइप करना होगा और मिनी स्टेटमेंट के लिए 2 टाइप करना होगा.