कैसा था इन 5 मुगल बादशाहों का आखिरी समय

मुगल शासक बाबर की अंतिम दिनों में सेहत खराब हो गई थी. वो बीमार रहने लगा था. साल 1530 में 48 साल की उम्र में उसकी मौत हो गई.

साल 1494 में बाबर फरगाना की गद्दी पर बैठा और 1507 में बादशाह की उपाधि धारण की. उसने भारत में 4 साल शासन किया.

एक जनवरी 1556 को दिल्ली में दीन पनाह भवन में सीढ़ियों से गिरने से बादशाह हुमायूं की मौत हुई थी.

23 साल की उम्र में हुमायूं आगरा में 29 दिसंबर 1530 को सिंहासन पर बैठा. उनसे 11 साल तक शासन किया.

बादशाह अकबर पेचिश की बीमारी से पीड़ित था. जिसकी वजह से 29 अक्टूबर 1605 को उसकी मौत हो गई.

बादशाह अकबर ने 49 साल 6 महीने तक शासन किया. उनका शासन काल साल 1556 से 1605 तक रहा.

बादशाह जहांगीर ने करीब 22 साल तक शासन किया. का शासन नवंबर 1605 से अक्टूबर 1627 तक था.

जहांगीर अफीम के सेवन से अस्थमा की बीमारी का शिकार हो गया था. जिसकी वजह से 28 अक्टूबर 1627 को उसकी मौत हो गई.

साल 1706 में अहमदनगर के पास औरंगजेब की तबीयत बिगड़ गई. काफिला 6 महीने तक एक जगह रुका रहा. 3 मार्च 1707 को उसकी मौत हो गई.

बादशाह औरंगजेब ने करीब 49 साल तक दिल्ली पर शासन किया. उनका शासन काल साल 1658 से 1707 तक रहा.