Images Credit: Meta AI
साल 2025 आने वाला है. हर कोई सोच रहा है कि आने वाला साल कौन होगा?
अंक ज्योतिष के मुताबिक जानते हैं कि मूलांक 5 नंबर वालों के लिए अगला साल कैसा रहेगा?
मूलांक 5 वालों पर बुद्धि और ज्ञान के ग्रह बुध की विशेष कृपा रहती है. जिस वजह से ये लोग बेहद बुद्धिमान होते हैं.
जिन लोगों का जन्म 05, 14 या फिर 23 तारीख को होता है. उनका मूलांक 5 होता है. इनका स्वामी ग्रह बुध माना जाता है.
इस मूलांक वालों के लिए आने वाला साल संघर्ष का रहेगा. ये पूरे साल संघर्ष करेंगे. लेकिन इसके साथ ही सफलता भी मिलेगी.
मूलांक 5 वाले जातक अगर नौकरी कर रहे हैं तो साल 2025 करियर के लिहाज से अच्छा होगा. इस साल करियर में बदलाव हो सकता है.
मूलांक 5 वाले जातकों के लिए ये साल शिक्षा के मामले में बेहतर रहेगा. इस साल जातकों को संतान सुख मिल सकता है.
शुभ समय की बात करें तो मई से जून तक इस मूलांक वालों के लिए शुभ समय रहेगा और अगस्त से नवम्बर तक ठीक-ठाक रहेगा.
साल 2025 में युवाओं को प्रेम में सफलता मिलेगी. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. लव लाइफ बहुत ही अच्छी रहेगी.