तर्जनी उंगली न हो तो वोटिंग की स्याही कहां लगेगी?

(Photo Credit: PTI)

भारत जब भी लोकतंत्र का महोत्सव मनाता है तो वोटर अपनी उंगली पर लगी स्याही शान से दिखाते हैं. 

वोट करने के बाद चुनाव अधिकारी ने शायद आपके बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर भी स्याही का निशान लगाया हो. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर किसी इंसान के बाएं हाथ में तर्जनी उंगली ही न हो तो चुनाव आयोग क्या करेगा? 

प्रावधान के अनुसार, अगर व्यक्ति के बाएं हाथ में तर्जनी उंगली नहीं है तो किसी भी अन्य उंगली में स्याही लगाई जाएगी.

अगर बाएं हाथ में एक भी उंगली नहीं है तो दाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर स्याही लगाई जाएगी. 

अगर बाएं हाथ पर भी तर्जनी उंगली नहीं है तो उस हाथ की किसी अन्य उंगली पर स्याही लगाई जाएगी. 

बेहद दुर्लभ मामलों में, अगर व्यक्ति के दोनों हाथों में उंगली नहीं है तो चुनाव आयोग के पास इसका भी प्रावधान है. 

इस सूरत में व्यक्ति का हाथ जहां भी शुरू होता है, चुनाव अधिकारी वोटर को वहींं स्याही लगाएगा.

इसके बाद वह व्यक्ति वोट डालकर पोलिंग बूथ से जा सकता है.