Images Credit: Instagram/hcl_enterprise
हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 की लिस्ट आ गई है. इस बार एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नादर ने इतिहास रच दिया है.
रोशनी नाडर ने दुनिया की 10 सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में जगह बनाई है. वो दुनिया 5वीं सबसे अमीर महिला हैं.
43 साल की रोशनी नाडर की कुल संपत्ति 3.5 लाख करोड़ रुपए है. चलिए आपको रोशनी नाडर के बारे बताते हैं.
रोशनी नाडर बिजनेस टाइकून शिव नाडर की इकलौती बेटी हैं. उन्होंने एचसीएल में अपनी 47 फीसदी हिस्सेदारी अपनी बेटी को दे दी है.
रोशनी नाडर का जन्म दिल्ली में हुआ. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई वसंत वैली स्कूल से हुई.
रोशनी ने अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने रेडियो, टीवी और फिल्म निर्माण की पढ़ाई की है.
रोशनी ने Kellogg School of Management से MBA की डिग्री हासिल की. उन्होंने सोशल एंटरप्राइज़ मैनेजमेंट और स्ट्रैटेजी में डिग्री हासिल की.
रोशनी नाडर पत्रकार बनना चाहती थीं. वो मीडिया इंडस्ट्री में काम भी कर चुकी हैं.
रोशनी नाडर ने साल 2020 में एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन के तौर पर कार्यभार संभाला.
रोशनी एक समाजसेवी भी हैं. वो शिव नाडर फाउंडेशन की प्रमुख है. वो किरण नादर म्यूजियम ऑफ आर्ट की फाउंडर हैं.
रोशनी नाडर की शादी शिखर मल्होत्रा से हुई है. शिखर एचसीएल हेल्थकेयर के वाइस चेयरमैन हैं.