पत्नी या पति, कौन है मूर्ख, जवाब सुनकर हंसी नहीं रुकेगी

Photo Credits: Unsplash/Meta AI

डॉक्टर ने थर्मामीटर पत्नी के मुंह में रख कर कुछ देर मुंह बन्द रखने को कहा. पत्नी को काफी देर तक खामोश बैठा देखकर ग्रामीण पति ने भावुक होकर पूछा- डॉक्टर साहब.. ये डंडी कितने की आती है?

पति सुबह सुबह घरवाली के लिए चाय बनाने के लिए उठा और किचन में गया, फिर ध्यान आया कि वो तो मायके गयी है... ये प्यार है या उसका खौफ.

पत्नी ने पति से पूछा... पत्नी - अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं ? पति - (शान्त मन से) चाय का घूंट भरते हुए... प्रिये यह बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मूर्ख व्यक्ति से विवाह करो... भाई साहब का नाम "राष्ट्रपति पुरस्कार" के लिए भेजा गया है.

सभी शादी-शुदा मर्दों के लिए एक ज़बरदस्त सुझाव... जब आपका अपनी पत्नी से झगड़ा हो जाए और वो लाख मनाने के बाद भी आप से बात नहीं कर रही हो तो... रसोईघर में रखे सभी जार और बोतलों के ढक्कन खूब ताकत लगाकर टाईट कर दें. फिर देखिये कमाल...

जब पति साबुन से मुंह धोता है, तो पत्नी समझ जाती है कि बाहर जा रहे हैं. जब पत्नी साबुन से मुंह धोती है, तो पति समझ जाता है कि अब ये कहीं नहीं जाने वाली.

पत्नी - अगर मुहब्बत अंधी है, तो "शादी" क्या है? पति - शादी, "आंख का ऑपरेशन" है, सबकी आंखें खोल देती है.

वन विभाग को एक अर्ज़ी मिली... हमारे घर की शेरनी पर कार्यवाही कर सकते हैं क्या? वन विभाग से जवाब मिला- जब लाये थे तब विभाग से NOC ली थी क्या? अर्ज़ीकर्ता का जवाब- महोदय हम तो बकरी लाये थे, शेरनी कब बन गयी, मालूम ही नहीं पड़ा.

पति की कब्र पर पत्नी रोते हुए बोली- बेटा "लैपटॉप" मांग रहा है, मैं क्या करूं? बेटी "मोबाइल" की फरमाइश कर रही है, कहां से लाऊं? खुद मेरे पास कपड़े नहीं हैं, क्या करूं? कब्र से घुटी घुटी आवाज़ आई - मर गया हूं, "दुबई" नहीं गया हूं.

रात को पति पत्नी का झगड़ा हुआ. सुबह पत्नी गुस्से में नहीं उठी. पति ने खुद ही बच्चों को नाश्ता कराया, स्कूल के लिए तैयार किया. पत्नी बेड पर लेटी घूरती रही... पति बच्चों को लेकर स्कूल के लिए निकला तो पत्नी उठकर बोली- रुकिए आज रविवार है.