जबरदस्त है ये Hyundai की SUV, लुक्स-फीचर्स सबकुछ दमदार
Hyundai इंडियन मार्केट में अपनी सबसे किफायती SUV Exter लाई है. इसे पांच वेरिएंट्स EX, S, SX, SX(O) और टॉप मॉडल के तौर पर SX(O) को पेश किया गया है.
Exter में 1.2 लीटर की क्षमता का Kappa पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 83hp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करेगी. इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से कनेक्ट किया गया है.
Hyundai Exter SUV में 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए है. इसमें 6 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है, जो सभी वेरिएंट में दिया जा रहा है.
Exter SUV में सनरूफ दिया गया है,जो वॉयस-इनबिल्ड है. यानी आप सिर्फ बोलकर कार का सनरूफ ओपन कर सकते हैं. इसके लिए आपको 'ओपन सनरूफ' या 'आई वांट टू सी द स्काई' जैसे कमांड देना होगा.
इसका केबिन काफी स्पेसियस है. इसके इंटीरियर को ज्यादा से ज्यादा प्रीमियम लुक दिया गया है. 2.31 इंच का LCD डिस्प्ले, स्मार्टफोन ऐप-बेस्ड कनेक्टिविटी और कैमरे के लिए कई रिकॉर्डिंग मोड दिए गए है.
इसमें टू-स्पोक माउंटेन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जहां से कई फंक्शन को कंट्रोल किया जा सकता है. कार के आगे और पीछे दोनों तरफ कैमरा दिया गया है.
Hyundai Exter SUV का लुक और डिजाइन काफी बॉक्सी है. कंपनी ने इसे नए में पेश किया है, जिसे कंपनी ने रेंजर खाकी नाम दिया है.
हुंडई की नई एंट्री-लेवल एसयूवी की कीमत 5,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसकी टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत 9,31,990 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
इसकी बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है, जिसे कंपनी के डीलरशिप और ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए बुक किया जा सकता है.