एक रुपए की सैलरी लेता है यह IAS, नेटवर्थ करोड़ों में

(Photos Credit: Facebook/Instagram/X)

हमारे देश में कई ऐसे सिविल अफसर हैं जिनकी पॉपुलैरिटी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. आईएएस टीना डाबी, आईपीएस अमित लोढ़ा जैसे कई IAS-IPS ऑफिसर्स हमेशा चर्चा में रहते ही हैं.

इस बीच एक IAS ऑफिसर ऐसा भी है, जो देश के सबसे अमीर अफसरों में शुमार हैं. लेकिन उनकी खास बात ये है कि वह हर महीने सिर्फ 1 रुपये सैलरी लेते हैं.

इन IAS का नाम अमित कटारिया (Amit Kataria) हैं. तो चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.

हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले आईएएस अमित कटारिया छत्तीसगढ़ में पोस्टेड हैं. इनकी गिनती देश के सबसे अमीर अफसरों में की जाती है.

आईएएस अमित कटारिया कई बार सुर्खियों में आए हैं. एक बार वह तब चर्चा में आए थे जब PM Modi से मुलाकात के दौरान उन्होंने काला चश्मा लगाया हुआ था. इसके लिए उन्हें मेमो दिया गया कि यह प्रोटोकॉल्स के खिलाफ है. 

अमित कटारिया छत्तीसगढ़ कैडर के अधिकारी हैं और शुरुआती शिक्षा दिल्ली से पूरे करने के बाद साल 2003 में हुई UPSC परीक्षा पास की थी.

अमित कटारिया की UPSC में 18वीं रैंक आई थी. इसके अलावा वे IIT Delhi के छात्र भी रहे हैं, जहां से उन्होंने BTech की डिग्री हासिल की.

आईएएस अमित कटारिया देश के टॉप 10 सबसे अमीर आईएएस अफसरों की लिस्ट में शामिल हैं. वो एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और इनके परिवार का बड़ा रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन कारोबार है.

अमित कटारिया की पत्नी अस्मिता हांडा कमर्शियल पायलट हैं. उनकी सैलरी लाखों में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित की नेटवर्थ करीब 8 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

लेकिन अमित ने सिविल सर्विसेज जॉइन करने के समय से ही सिर्फ एक रुपया सैलरी की मांग की. उनका कहना रहा है कि वह सिविल सर्विसेज में लोगों की सेवा करने आए हैं सुविधाएं लेने नहीं.