कौन हैं VRS लेने वाले IAS वीके पांडियन?

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के निजी सचिव वीके पांडियन ने वीआरएस ले लिया. उसके बाद उनको कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया. चलिए उनके बारे में बताते हैं.

Credit: Social Media

वीआरएस लेने के 24 घंटे के भीतर ही आईएएस वीके पांडियन को 5-टी और नवीन ओडिशा का चेयरमैन बना दिया गया.

Credit: Social Media

48 साल के पांडियन तमिलनाडु से आते हैं और साल 2002 में ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी के तौर पर करियर की शुरुआत की.

Credit: Social Media

शुरुआती दिनों में उन्होंने धरमगढ़ में डिप्टी कलेक्टर के तौर पर काम किया. उन्होंने किसानों के लिए काम करने वाले के तौर पर पहचान बनाई.

Credit: Social Media

साल 2005 में उनको मयूरभंज का कलेक्टर बनाया गया है. साल 2007 में उनको सीएम नवीन पटनायक के गृह जिले गंजम का कलेक्टर बनाया गया.

Credit: Social Media

जब पांडियन गंजम के कलेक्टर थे तो जिले को 2 बार देश के सबसे बेहतरीन जिले का नेशनल अवॉर्ड मिला था.

Credit: Social Media

साल 2011 में पांडियन सीएमओ से अटैच हो गए. उसके बाद से वो सीएम पटनायक के निजी सचिव रहे हैं. साल 2019 में उनको 5T की जिम्मेदारी दी गई. 

Credit: Social Media

पांडियन ने आईएएस अधिकारी सुजाता रौत से शादी की है. माना जा रहा है कि जल्द ही वो बीजेडी में शामिल हो सकते हैं.

Credit: Social Media

वीके पांडियन हमेशा अपने साथ कैमरा टीम लेकर चलते हैं. सोशल मीडिया पर भी वो पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Credit: Social Media