बिना कोचिंग सिर्फ 4 महीने तैयारी करके पहली बार में पास की UPSC की परीक्षा

सौम्या शर्मा एक भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं जिन्होंने एक ही प्रयास में UPSC परीक्षा पास की.  

IAS सौम्या ने 2018 में ऑल इंडिया रैंक 9 के साथ परीक्षा पास की. 

उन्होंने न केवल एक प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की, बल्कि केवल चार महीने की तैयारी के साथ ऐसा किया, वह भी बिना किसी कोचिंग के. 

दिलचस्प बात यह है कि सौम्या सिर्फ 16 साल की थीं जब उन्होंने अपनी सुनने की क्षमता खो दी थी. लेकिन इसके बाद सौम्या ने हार मानने की बजाय खुद को साबित करने का फैसला किया. 

सौम्या ने अपनी स्कूली शिक्षा के बाद प्रतिष्ठित नेशनल लॉ स्कूल से पढ़ाई की और 2017 में, उन्होंने यूपीएससी परीक्षा देने का फैसला किया, लेकिन उस समय तक परीक्षा में केवल चार महीने बाकी थे.

खास बात यह है कि उन्होंने स्पेशली-एबल्ड नहीं बल्कि जनरल कैटेगरी में परीक्षा दी थी और मात्र 23 साल की उम्र में UPSC CS एग्जाम पास किया. 

आपको बता दें कि परीक्षा के मेन्स एग्जाम से पहले सौम्या को बहुत तेज बुखार था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और परीक्षा दी. 

वह फिलहाल महाराष्ट्र कैडर में नागपुर जिला परिषद की सीईओ हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 

उन्होंने IPS अर्चित चंदक से शादी की है जो नागपुर के DCP हैं.