(Photo Credit: PTI and Unsplash)
पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी 2025 से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है. टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें भारत को छोड़कर बाकी टीमें पाकिस्तान जाकर अपने मैच खेलेंगी.
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. भारत के मैचों के लिए टिकटों की बिक्री 3 फरवरी से शुरू हो गई है. आइए जानते हैं इसे कैसे खरीद सकते हैं.
पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाने वाले मैचों के लिए टिकटों की बिक्री पहले ही शुरू हो चुकी है.
टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा.
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया 23 फरवरी को पाकिस्तान से और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से मैच खेलेगी.
दुबई में होने वाले सभी मुकाबलों के लिए टिकट प्राइज 125 AED यानी यूनाइटेड अरब अमीरात दिरहम से शुरू होगी. भारतीय रुपए में ये कीमत 2900 रुपए है.
पाकिस्तान में होने वाले मैचों का सबसे सस्ता टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपए का है, जो भारत में 310 रुपए के बराबर है.
टिकट को ऑनलाइन और सीधे टिकट कलेक्शन सेंटर से भी खरीदा जा सकता है, जो दुबई स्टेडियम में मौजूद है. एक व्यक्ति एक मैच के लिए 4 टिकट से ज्यादा नहीं खरीद सकता.
ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए https://www.iccchampionstrophy.com/tickets पर क्लिक कर जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जिस भी कीमत का टिकट पसंद हो, वो खरीद सकते हैं.