चैंपियंस ट्रॉफी में जलवा बिखरेंगे ये इंडियन प्लेयर्स

(Photos Credit: Getty)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में अब थोड़ा ही समय बचा है. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रही है.

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा.

इंडिया का पहला मैच बांग्लादेश से है. उसके बाद 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं. टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में पक्का शानदार प्रदर्शन करेंगे.

1. रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में आ गए हैं. रोहित शर्मा जब चलते हैं तो सबको पीछे छोड़ देते हैं.

2. विराट कोहली को वनडे का राजा कहा जाता है. हर भारतीय चाहता है कि कोहली 2023 वर्ल्ड कप की तरह चैंपियंस ट्रॉफी में भी खूब रन बनाएं.

3. श्रेयस अय्यर अलग लीग के खिलाड़ी हैं. अय्यर अब इस फॉरमेट में पक्के खिलाड़ी हो गए हैं. पवेलियन से सेट होकर आते हैं.

4. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के एक्स फैक्टर हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक से कमाल करने की उम्मीद है.

5. कुलदीप यादव बॉलिंग में भारत के तुरूप के इक्का हैं. पाकिस्तान के बल्लेबाज तो कुलदीप को अभी तक पड़ नहीं पाए हैं.

6. भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतनी है तो अर्शदीप सिंह को शानदार बॉलिंग करनी होगी. अर्शदीप पर टीम इंडिया काफी निर्भर रहेगी.