हम आपको क्रिकेट के कुछ ऐसे नियमों के बारे में बताते हैं, जिसके बारे में कम ही लोगों को पता है.
यदि फील्डिंग टीम का कोई खिलाड़ी अंपायर की बिना परमिशन के मैदान से बाहर चला जाता है, तो बैटिंग टीम को 5 एक्स्ट्रा रन मिलते हैं.
यदि फील्डिंग टीम आउट की अपील जैसे एलबीडब्ल्यू या कैच में नहीं करती है, तो अंपायर बैट्समैन को आउट होने पर भी आउट नहीं दे सकते.
यदि बल्लेबाज के शॉट मारने के बाद बॉल स्पाइडर कैम से टकराती जाती है, तो उस गेंद को डेड बॉल माना जाता है.
यदि कोई खिलाड़ी बिना कोई बॉल खेले नॉन-स्ट्राइक पर ही रन आउट हो जाता है, तो उससे Diamond Duck कहते है.
कोई प्लेयर चोट के कारण जितनी देर तक फील्ड से बाहर रहता है, तो वह मैदान पर लौटने के बाद उतने समय तक बॉलिंग या बैटिंग नहीं कर सकता.
बैट्समैन के शॅाट मारने के बाद यदि बॉल विकेट कीपर के पीछे रखे हेल्मेट पर लग जाती है, तो बैटिंग टीम को 5 रन एक्स्ट्रा मिलते हैं.