यह चमत्कारिक मंदिर राजस्थान में स्थित है और इसे ईडाणा माता मंदिर के नाम से जाना जाता है.
इस मंदिर की महिमा बहुत ही निराली है. यह स्थान उदयपुर शहर से 60 किमी दूर अरावली की पहाड़ियों में स्थित है.
इस मंदिर के ऊपर कोई छत नहीं है और एकदम खुले चौक में स्थित है.
इस मंदिर का नाम ईडाणा उदयपुर मेवल की महारानी के नाम से प्रसिद्ध हुआ.
यहां ईडाणा माता अग्नि से स्नान करती हैं. स्थानीय लोग बताते हैं यहां महीने में कम से कम 2-3 बार स्वत: ही अग्नि प्रज्जवलित हो जाती है.
इस अग्नि में माता की मूर्ति को छोड़कर उनका पूरा श्रृंगार और चुनरी सब कुछ स्वाहा हो जाता है.
अगर बात करें इस अग्नि की तो आज तक कोई भी इस बात का पता नहीं लगा पाया कि ये अग्नि कैसे जलती है.
ईडाणा माता मंदिर में अग्नि स्नान का पता लगते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लग जाती है.