पति-पत्नी के बीच कितना उम्र का फासला है जरूरी? 

(Photo Credit: Unsplash)

जब दो लोगों के बीच शादी होती है तो कई बातों का ध्यान रखा जाता है. 

इसमें से उम्र का गैप भी एक जरूरी पहलू होता है. 

पति-पत्नी के बीच अगर उम्र का फासला ज्यादा या कम है तो एक दूसरे को समझने में परेशानी हो सकती है.

कई स्टडी कहती हैं कि पति की उम्र पत्नी से ज्यादा होनी चाहिए. 

पति-पत्नी के बीच उम्र का फासला 5 से 7 साल तक होना चाहिए.

एक स्टडी के मुताबिक अगर पति अपनी पत्नी से 1 साल बड़ा है तो तलाक होने की गुंजाइश 3 फीसदी होती है.

अगर दोनों के बीच उम्र का फासला 5 साल है तो तलाक होने की गुंजाइश कम होती है.

उम्र का फासला इसलिए जरूरी है क्योंकि दोनों की सोच में काफी अंतर होता है.

लड़की लड़के से पहले मैच्योर हो जाती है जबकि लड़का थोड़ा लेट मैच्योर होता है.

इसलिए कहा जाता है कि लड़का हमेशा लड़की से उम्र में बड़ा होना चाहिए.