रंग और मौज मस्ती का त्योहार होली कुछ ही दिनों में आने वाला है. इस साल देशभर में यह त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा.
होली को लेकर लोगों के बीच गजब का उत्साह देखा जाता है. लेकिन इस त्योहार के रंग उस समय फीके पड़ने लगते हैं जब केमिकल युक्त रंग त्वचा के लिए एलर्जी का कारण बन जाते हैं.
अगर आप भी हर साल होली खेलने के बाद स्किन एलर्जी का सामना करते हैं तो इस बार ये होली टिप्स फॉलो करना न भूलें.
होली के रंगों से अगर आपको त्वचा पर एलर्जी जैसी समस्या हो रही है तो त्वचा पर घी या नारियल तेल लगा लें.
इस उपाय को करने से त्वचा का रूखापन कम होने के साथ खुजली, दाने की समस्या से भी राहत मिलेगी.
दही और बेसन को त्वचा पर लगाकर कुछ देर हल्के हाथों से मसाज करने के बाद चेहरा धो लें. इसके बाद इस पैक को एक बार फिर चोहरे पर लगाकर सूखने दें और चेहरा बाद में नॉर्मल पानी से धो लें.
स्किन को इरिटेशन और जलन से बचाने के लिए शरीर पर कोई अच्छी एंटीसेप्टिक क्रीम लगा लें.
होली के रंग से होने वाली खुलजी से राहत पाने के लिए एलोवेरा जेल भी लगाया जा सकता है.
नीम की पत्तियों को पीसकर चेहरे पर भी लगाया जा सकता है. चेहरे पर ये पेक सूखने पर इसे ठंडे पानी से धो लें.