हिमाचल प्रदेश में इन जगहों पर फ्री में ठहर सकते हैं

देश-विदेश से हजारों की संख्या में टूरिस्ट हिमाचल प्रदेश घूमने जाते हैं. इस इलाके में होटल काफी महंगे हैं.

Courtesy: Instagram

अगर आप भी हिमाचल प्रदेश घूमने जा रहे हैं और बिना खर्च किए ठहरने की व्यवस्था चाहते हैं तो चलिए हम आपको कुछ जगहों के बारे में बताते हैं.

Courtesy: Instagram

अगर आप कुल्लू-मनाली, स्पीति वैली या कसोल घूमने जा रहे हैं तो फ्री में रुकने के लिए मणिकरण साहिब गुरुद्वारा सबसे अच्छा ऑप्शन है.

Courtesy: Instagram

मणिकरण साहिब गुरुद्वारे में ठहरने के लिए सैलानियों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है. यहां खाना भी फ्री में मिलता है.

Courtesy: Instagram

अगर आप धर्मशाला घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में फ्री में रह सकते हैं और खाना भी खा सकते हैं

Courtesy: Instagram

धर्मशाला में घूमने के लिए युद्ध स्मारक, डल झील, ज्वालामुखी देवी मंदिर, भाग्सू फॉल्स, नामग्याल मठ जैसी जगहें हैं.

Courtesy: Instagram

अगर आप हिमाचल प्रदेश के चैल में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो चायल गुरुद्वारा साहिब में ठहर सकते हैं.

Courtesy: Instagram

चायल गुरुद्वारा साहिब में कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. गुरुद्वारे में सुबह-शाम भंडारा भी लगता है.

Courtesy: Instagram

चैल में चैल वन्यजीव अभयारण्य, महाराज पैलेस, काली का टिब्बा, साधुपुल झील जैसे टूरिस्ट प्लेस हैं.

Courtesy: Instagram