तोड़ा है किसी का दिल तो स्लैप डे पर रहें सतर्क
By: Shivanand Shaundik
कई लोग वैलेंटाइन वीक के बाद एंटी वैलेंटाइन वीक को भी मनाते हैं. इस वीक में डे की शुरुआत 15 फरवरी को स्लैप डे से होती है.
ऐसे में आज हम आपको एंटी वैलेंटाइन वीक के पहले दिन स्लैप डे के बारे में बताने जा रहे हैं.
जिस तरह कपल अपने पार्टनर को वैलेंटाइन वीक में अपने प्यार का इजहार करते हैं. लेकिन जो कपल अपने पार्टनर से खुश नहीं होते हैं और वह एंटी वैलेंटाइन वीक मनाते हैं.
एंटी वैलेंटाइन वीक का प्यार और रोमांस से कोई लेना-देना नहीं है. इसमे अपने पार्टनर से बेवफाई के बारे में भी जिक्र करते हैं.
आपको बता दें कि स्लैप डे का मतलब हिंसा से नहीं है बल्कि पार्टनर को सबक सिखाने से है. इसमें कपल अपने पार्टनर को सबक सिखाते हैं.
स्लैप डे मनाने के पीछे कारण यह है कि आप अपने पार्टनर को यह बता पाए कि आप उनसे यानी अपने पार्टनर से नाराज हैं.
इस दिन आप अपने पार्टनर को स्लैप कर सकते हैं लेकिन मान मर्यादा में रहकर ही एंटी वैलेंटाइन वीक को मनाना चाहिए.
आप चाहे तो अपने पार्टनर को सन्देश और पोस्ट कार्ड के जरिए भी स्लैप डे की विश दे सकते हैं.
कपल्स इस दिन पर अपनी भड़ास भी निकालते हैं. लेकिन आप ऐसा ना करें बल्कि इसे भी हर दिन की तरह एन्जॉय करें.