Credit: unsplash
गर्मी का मौसम आते ही एसी की जरूरत महसूस होने लगती है. इस दौरान इसका ठीक से काम करना जरूरी है.
Credit: unsplash
हम यहां पर आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके AC कूलिंग को लेकर हो रही समस्या को दूर करेगा.
Credit: unsplash
अगर आपका एसी सही से काम नहीं कर रहा है तो उसके फिल्टर को हफ्ते में दो बार साफ करें.
Credit: unsplash
सही से कूलिंग नहीं होने पर उसके थर्मोस्टेट की सेटिंग चेक करें. इसे सही तापमान पर सेट करें और ऑटो मेड पर रखें.
Credit: unsplash
अगर आपके एसी के बाहरी यूनिट के आस-पास जाले या झाड़ियां हैं तो उन्हें साफ कर दें.
Credit: unsplash
बाहरी यूनिट के कंडेनसर कॉइल को साफ रखें. दरअसल कंडेनसर कॉइल गंदगी या कबूतरों के घोसलों से ढक जाता है.
Credit: unsplash
अगर आपका एसी अचानक काम करना बंद कर दें तो इसके थर्मोस्टेट को चेक करें. वहीं, थर्मोस्टेट को बार-बार सेट करने से बचना चाहिए.
Credit: unsplash
सर्दियों के बाद गर्मियों में एसी का इस्तेमाल करने से पहले इसकी सर्विसिंग जरूर करवाएं.
Credit: unsplash