मोबाइल पानी में गिर जाए तो तुरंत करें ये काम

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

यदि आपका मोबाइल फोन पानी में गिर जाए और उसके सुखाने की सही जानकारी आपके पास नहीं होगी तो फोन खराब हो सकता है.

हम आपको बता रहे हैं कि यदि आपका मोबाइल फोन पानी में गिर जाए तो तुरंत क्या करने चाहिए.

मोबाइल को पानी से निकालने के बाद तुरंत उसे ऑन नहीं करें. ऐसा करने पर फोन के सर्किट ऑन हो जाएगा और गीला होने पर उसमें शार्ट सर्किट हो सकती है.

मोबाइल फोन यदि पानी में गिरने के बाद भी ऑन हो तो उसे तुरंत ऑफ कर दें, ताकि आगे डैमेज से बचाया जा सके.

कई लोग मोबाइल को सुखाने के लिए चावल के डिब्बे में रख देते हैं. ऐसा नहीं करें क्योंकि इससे चावल के कन चार्जिंग पोर्ट, हेडफोन जैक और स्पीकर में अंदर जा सकते हैं.

मोबाइल फोन को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का भी इस्तेमाल न करें. हेयर ड्रायर की तेज हवा से फोन के उन हिस्सों में भी पानी पहुंच सकता है जहां नहीं पहुंचा होता है. हेयर ड्रायर से सर्किट को भी नुकसान हो सकता है.

मोबाइल के पानी में गिरने के बाद उसे तेज धूप में भी रखकर नहीं सुखाना चाहिए. ऐसा करने से स्क्रीन और बैटरी ओवरहीट होकर डैमेज हो सकती है.

फूंक मारने से या झटक कर सुखाने से भी मोबाइल फोन के अंदर पानी फैलकर और नुकसान पहुंचा सकता है.

पानी में गिरे मोबाइल को सूखे कपड़े या टिशू पेपर से हल्के हाथों से पोछें. इसके बाद एक कमरे में फैन के नीचे रख दें, ताकि इससे धीरे-धीरे पानी अपने आप सूख जाए.

मोबाइल से सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को तुरंत बाहर निकाल कर रख दें. इससे इन्हें डैमेज से बचाया जा सकता है. मोबाइल को एक-दो दिन बाद ही ऑन करें.