विजया एकादशी पर कैसे करें श्रीहरि की पूजा 

By: GNTTV.COM

विजया एकादशी अपने नाम के अनुसार विजय दिलाने वाली मानी जाती है

विजया एकादशी पर भगवान विष्णु की उपासना की जाती है

विजया एकादशी का व्रत करने से आप बड़ी से बड़ी विपत्तियों से छुटकारा पा सकते हैं

व्रत के प्रभाव से शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं

सबसे पहले श्री हरि की स्थापना एक कलश पर करें

कैसे करें श्रीहरि की पूजा 

श्रद्धापूर्वक श्री हरि का पूजन करें 

मस्तक पर सफ़ेद चन्दन या गोपी चन्दन लगाकर पूजन करें

श्रीहरि को पंचामृत, फूल और इसी ऋतु का कोई फल अर्पित करें     

एक वेला उपवास रखें और एक वेला पूर्ण सात्विक आहार ग्रहण करें 

अगले दिन सुबह पूजन वाले कलश और अन्न, वस्त्र आदि का दान करें